Haryana Old Age Pension Yojana 2021 हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, सरकार हरियाणा राज्य में वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करती है| राज्य में यह योजना 1 जुलाई, 1991 से लागू है, वर्तमान में इस योजना का नाम हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना से बदलकर “वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना” कर दिया गया है। इस लेख में, हम वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना आवेदन प्रक्रिया और वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी सूची को विस्तार से देखेंगे।
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 के महत्वपूर्ण बिंदु
योजना का नाम
विवरण
योजना जारी की गयी
हरियाणा सरकार के द्वारा
विभाग
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
सत्र
2021
पेंशन धनराशि
2500 प्रतिमाह
लाभार्थी
राज्य के वृद्धजन(महिला/पुरष)
उद्देश्य
वृद्धजन नागरिको को पेंशन के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट
click
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 क्या है?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए हरियाणा राज्य के 60 वर्ष के सभी वृद्धजन पुरुष और महिला आवेदन कर सकते है| इस योजना में वह वृद्धजन आवेदन नहीं कर सकते है जो सरकारी विभाग में पहले से कार्यरत थे और अब रिटायर हो चुके है। यह योजना हरियाणा के सभी वरिष्ठ नागरिकों के बेहतर आजीविका प्रदान करने में मदद करेगी । इस योजना का लाभ राज्य के उन सभी वृद्धजनों को दिया जायेगा जिनका बुढ़ापे में किसी प्रकार की कोई आय का साधन नहीं है। हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी । इसलिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।“वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना” का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों से किया जा सकता है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य
इस पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के एक वरिष्ठ नागरिक को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है जो अपने संसाधनों से खुद को बनाए रखने में असमर्थ है। इस योजना के तहत वित्तीय सहायता वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर आजीविका प्रदान करती है और उनके जीवन को आसान बनाती है। भत्ते या पेंशन की दर सरकार सभी पात्र वृद्ध नागरिकों के लिए 01-04-2021 के अनुसार 2500 रुपये की मासिक पेंशन राशि दी जाएगी।
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 विवरण
Haryana Old Age Pension yojana 2021 के अंतर्गत लाभार्थियों को दी गयी आर्थिक सहायता और बजट का विवरण निम्नलिखित है।
वित्तीय वर्ष
लाभार्थियों
बजट
व्यय
2013-14
13,47,315
1096.84 रुपये
1096.84 रुपये
2014-15
13,90,486
1703.51 रुपये
1703.51 रुपये
2015-16
14,19,026
2155.70 रुपये
2155.70 रुपये
2016-17
14,39,020
2508.61 रुपये
2508.61 रुपये
2017-18
15,12,436
3037.48 रुपये
2965.55 रुपये
2018-19
15,69,616
3037.48 रुपये
2965.55 रुपये
2019-20
17,01,761
4007.17 रुपये
4007.17 रुपये
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 के लाभ तथा विशेषताएं
- आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए |
- आवेदन करने वाले की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |
- आवेदन करने वाले की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी है |
- इस योजना का लाभ हरियाणा के सभी बुजुर्ग उठा सकते हैं।
- वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत प्रतिमा 2500 रुपए की धनराशि पेंशन के रूप में लाभार्थी को प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य में आर्थिक रूप से गरीब और बेसहारा वरिष्ठ नागरिको को लाभ दिया जायेगा |
- “प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार की तरफ से पेंशन धनराशि बढाई जाती है ।
- पेंशन योजनाओं के लिए सरकार ने नागरिकों के लिए सोशल सिक्योरिटी मोबाइल ऍप को भी लॉन्च किया गया है। जिसके जरिये पेंशन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके |
- वृद्धावस्था पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन का लाभ उन बुजर्गों को नहीं दिया जायेगा जो पहले से किसी अन्य प्रकार की पेंशन ले रहे है |
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 आवश्यक दस्तावेज़
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना को लागू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार सूचीबद्ध हैं:
- पहचान प्रमाण – आधार कार्ड
- आयु प्रमाण प्रमाण पत्र – जन्म प्रमाण पत्र या मार्क शीट
- पता प्रमाण – बीपीएल राशन कार्ड
- बैंक के खाते का विवरण
- आय प्रमाण पत्र
- अधिवास प्रमाणपत्र
- आवेदक का फोटो
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए आवेदन
हरियाणा Old Age पेंशन के लिए 2 प्रकार से आवेदन किया जा सकता है। आप स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं तथा सीएससी केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
आप स्वयं आवेदन कैसे कर करेंगे?
step 1. सर्वप्रथम आवेदक को आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा ।और आवेदन पत्र में दिए गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरना होगा जो कि कुछ इस प्रकार है।
- नाम
- पिता या पति का नाम
- पिन कोड के साथ पता
- जिला
- ग्राम
- वार्ड
- शहर
- आवेदन तिथि
- जन्म तिथि/आयु
- आधार कार्ड संख्या
- परिवार की वार्षिक आय
- कैटेगरी
- मोबाइल नंबर आदि
step 2. आवेदन पर नया पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाएं।
step 3. हरियाणा में संबंधित सामाजिक न्याय विभाग को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करें।
एक बार आवेदन संबंधित प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित हो जाने के बाद, आवेदक को एक लाभार्थी आईडी प्रदान की जाएगी। सभी पात्र लाभार्थियों को भत्ता या पेंशन राशि मिलना शुरू हो जाएगी। पेंशन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
Saral Haryana Portal
सरल हरियाणा Portal से आवेदन करने की प्रक्रिया क्या हैं देखने के लिए यहाँ click करे
अटल सेवा केंद्र(csc center) के माध्यम से लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
हरियाणा के वृद्ध नागरिक वृद्धावस्था सम्मान भत्ते के लिए पास के अटल सेवा केंद्र (एएसके) में आवेदन जमा कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र जाना होगा।
- सीएससी केंद्र में आपको सीएससी संचालक से वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने की जानकारी देनी होगी।
- इसके पश्चात आपको सीएससी संचालक को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने होंगे।
- अब संचालक द्वारा आपका फॉर्म भरा जाएगा।
- आपको संचालक को भरे जाने वाले सभी विवरण प्रदान करने होंगे।
- फॉर्म भरने के बाद संचालक द्वारा आपको एक रेफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा।
- आपको इस रिफरेंस नंबर को संभाल कर रखना होगा।
- रेफरेंस नंबर के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
आधार/पैंशन आई.डी./खाता संख्या से पैंशन विवरण देखें
सबसे पहले आपको इनकी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको आधार/पेंशन आईडी/खाता संख्या से पेंशन विवरण देखे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
पृष्ठ पर दिखाया गया लाभार्थी आईडी और सुरक्षा कोड दर्ज करें। और अपना विवरण देखे|
नए पेज में, पेंशनभोगी को निम्नलिखित विवरण प्रदान करने की आवश्यकता है।
- जिला
- क्षेत्र
- खण्ड / नगरपालिका
- गाँव / वार्ड / सेक्टर
- पैंशन का नाम
- छांटने का क्रम
सभी विवरण प्रदान करने के बाद, लाभ सूची देखें / लाभार्थी सूची देखें विकल्प पर क्लिक करें।
पेंशनभोगी का नाम, लाभार्थी आईडी, आधार संख्या, पेंशन राशि स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। लाभार्थी अपना नाम इस लाभार्थी सूची से प्राप्त कर सकते हैं।
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित सवाल और जवाब
Q1.हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत कब की गयी?
इस योजना की शुरुआत राज्य में 1 नवंबर सन 1991 में की गयी।
Q2. Haryana Old Age Pension Yojana 2021 में राज्य के कितने वर्ष के वरिष्ठ नागरिक आवेदन कर सकते है?
60 वर्ष के सभी वरिष्ठ नागरिक इस योजना में आवेदन कर सकते है जो आर्थिक रूप से गरीब और बेसहारा वृद्धजन है।
Q3. हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ नागरिक को क्या लाभ प्राप्त होगा?
राज्य के वृद्धजन को हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना के माध्यम से प्रत्येक माह पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिससे वह अपने जीवन में होने वाली दैनिक आवश्यकता को पूर्ण कर सकते है।
Q4.वर्तमान में हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना के माध्यम से कितनी राशि दी जाती है?
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना माध्यम से वृद्धजनों को वर्तमान में 2500 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
Q5.“वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना” का लाभ राज्य के कौन से वृद्धजन प्राप्त कर सकते है?
“वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना” का लाभ राज्य के गरीब वर्गों जैसे कृषि मजदूरों, ग्रामीण कारीगरों,छोटे सीमांत किसानों आदि को वृद्धावस्था भत्ते का लाभ ले सकते हैं।
Q6.क्या अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ ले रहे वरिष्ठ नागरिक भी वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है?
नहीं अन्य योजना के तहत पेंशन सहायता लेने वाले बुजुर्ग नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते है।
Q7.क्या प्रत्येक वर्ष वृद्धावस्था पेंशन योजन राशि में वृद्धि की जाती है?
हाँ राज्य सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष के बजट के अनुसार वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पेंशन राशि में वृद्धि की जाती है।
Download Link
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित जाकारी प्राप्त करने के लिए एवं पेंशन योजनाओं से जुड़े किसी समस्या के समाधान के लिए लाभार्थी नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर
Address
The Director-General Department of Social Justice and Empowerment,Haryana, India SCO 20-27, Jeevandeep Building, 3rd floor, Sector 17-A, Chandigarh
Phone Number
0172-2713277, 2715090
Email
[email protected]
हमने अपने लेख में हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों को विस्तारपूर्वक बताने की कोशिश की है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है और अगर आपको सम्बंधित जानकारी जाननी है तो आप हमे मैसेज बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश जरुर करेंगे।
excellent submit, very informative. I ponder why the other specialists
of this sector don’t realize this. You must proceed your writing.
I’m sure, you’ve a great readers’ base already!
Wonderful post however I was wondering if you could write a litte more on this subject?
I’d be very grateful if you could elaborate a little bit further.
Cheers!